आन्दोलन करते ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क से ऑटो स्टैंड हटाने के विरोध में ऑटो चालकों ने सोमवार से अपने आन्दोलन को तेज कर दिया है। इसको लेकर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 5 सितंबर को पटना बंद का आह्वान किया है। रविवार तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से ऑटो चल रहे थे लेकिन सोमवार से इसका परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। इस क्रम में ऑटो चालक जहां-तहां डंडे लेकर खड़े दिखे। लोगों का कहना है कि ये लोग बस को देखते ही उसके पीछे दौड़कर उनका शीशा तोड़ रहे हैं।