धणा में उचित मूल्य की दुकान पर लाभार्थियों को फूड किट बांटे


सुमेरपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुमेरपुर| उपखंड के धणा गांव में उचित मूल्य की दुकान पर जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में धणा, बड़ली व दौलपुरा के 160 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड़ पैकेट योजना में खाद्य किट बांटे गए।

उचित मूल्य की दुकान मुकेश कुमार चैनाजी पर लाभार्थियों को किट बांटते हुए मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ कर गरीबों को राहत पहुंचाई है। इस मौके पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, आनंदसिंह देवड़ा बडली, पूर्व सरपंच मनाराम सीरवी, सुरेंद्र परमार, वार्डपंच पेपीदेवी मांगीलाल, दौलाराम, दूदाराम मीणा, रमेश मेघवाल, अल्केश परिहार, कैलाश गोयल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *