एक से तीन दिसंबर तक लखनऊ में फूड एक्सपो का आयोजन किया गया है। इसमें पूर्वांचल के 40 बड़े उद्यमी शिरकत करेंगे। एक्सपो के पूर्व नौ सितंबर को लखनऊ में एक रोड शो होगा। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मलदहिया स्थित एक कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि एक्सपो में देश विदेश के खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। जो उद्यमियों की हर समस्या का समाधान करेंगे। इसमेंं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ीं मशीनें प्रदर्शित की जाएंगी। आईआईए के फूड कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज की अगुवाई में उद्यमी जाएंगे। आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने बताया कि आईआईए ने टोल फ्री नंबर 18003095455 जारी किया है। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कोई भी उद्यमी फोन कर समस्या बता सकता है। इसके अलावा एक जूम आईडी जारी किया गया है। जिसका नंबर 7376615626 है। दोपरह 2 से 3 बजे के बीच इससे जुड़कर अपनी समस्या विशेषज्ञ को बता सकते हैं। इस मौके पर आईआईए के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।