मालेरकोटलाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीम द्वारा सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी राखी विनायक व फूड सेफ्टी अफसर दिव्याजोत कौर की टीम द्वारा दुकानों पर चेकिंग कर 7 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। इस मौके पर सहायक कमिश्नर फूड राखी विनायक ने बताया कि मालेरकोटला व कुप कलां में हलवाई, डेयरी, करियाना, फास्ट फूड आदि दुकानों की चेकिंग करके खोया बर्फी के दो, जूस के दो, मिल्क केक, पनीर, रोस्टड चना आदि के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।
उन्होंने दुकानदारों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट अधीन लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन बनवाने, बेस्ट बिफोर तारीख लिखने और उत्पादन व बिक्री के समय साफ सफाई का खास ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा यदि कोई दुकानदार घटिया या मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।