ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए अंपायर्स-रेफरी का ऐलान, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय


आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत वनडे वर्ल्ड कप की अकेले ही मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.

अब वनडे वर्ल्ड कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस मेगा इवेंट के लिए मैच ऑफिशियल्स के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में 16 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं. खास बात यह है कि इनमें से 12 अंपायर्स आईसीसी के एमिरेट्स एलीट पैनल के हैं. बाकी के चार अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) इमर्जिंग अंपायर पैनल के सदस्य हैं.

लिस्ट में ये दो भारतीय भी शामिल

आपकों बता दें कि आईसीसी ने केवल ग्रुप मैचों के लिए मैच ऑफिशियल्स के नाम का ऐलान किया है. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी. मैच अधिकारियों की लिस्ट में भारत के नितिन मेनन (अंपायर) और जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी) को भी जगह मिली है.

Advertisement

इस समूह में वे तीन अंपायर शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप 2019 फाइनल में अंपायरिंग की थी, इसमें कुमार धर्मसेना, नराइस इरास्मस और रॉड टकर शामिल हैं. पाकिस्तान के अलीम डार भी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच का हिस्सा थे, जिन्हें इस बार जगह नहीं मिली है. अलीम ने कुछ महीने पहले एलीट पैनल से इस्तीफा दे दिया था.

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए मैच ऑफिशियल्स 

अंपायर: क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरास्मस (साउथ अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल राइफल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रजा (पाकिस्तान), एड्रियन होल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड).

मैच रेफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड) और जवागल श्रीनाथ (भारत).


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *