ऊपर से अगर ड्राइवर हाफ पैंट पहन कर ऑटो चलाये, तो उसके बगल में बैठी महिला यात्री का असहज होना स्वाभाविक है. साथ ही संगठन ने शराब पीकर ऑटो चलाने के आरोप में दो चालकों को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. इधर, राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष अनुपम मंडल ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ऑटो स्टैंड के संगठन के नेताओं को ऑटो चालकों को यह नया फरमान बताने का निर्देश दिया गया है. साथ ही चालकों को यात्रियों से दुर्व्यवहार नहीं करने की भी हिदायत दी गयी है. शराब पीकर ऑटो चलाने की सख्त मनाही है.