Cricket
oi-Sohit Kumar
Asia
Cup
2023,
India
vs
Pakistan:
एशिया
कप
2023
का
तीसरा
मैच
आज
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
पल्लेकेले
क्रिकेट
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
वनडे
फॉर्मेट
में
चार
साल
बाद
ये
भिड़ंत
हो
रही
है।
ऐसे
में
कप्तान
रोहित
शर्मा
और
बाबर
आजम
की
टीम
के
बीच
एक
रोमांचक
मुकाबले
की
पूरी
उम्मीद
है।
इस
महामुकाबले
से
पहले
जानते
हैं
कि
पल्लेकेले
क्रिकेट
स्टेडियम
पर
टीम
इंडिया
का
रिकॉर्ड
कैसा
रहा
है।
एशिया
कप
2023
का
तीसरा
मुकाबला
2
सितंबर
को
पल्लेकेले
स्टेडियम
में
खेला
जाना
है।
यह
मैच
भारतीय
समयानुसार
3
बजे
शुरू
होगा,
जबकि
टॉस
आधे
घंटे
पहले
ढाई
बजे
होगा।
भारत
बनाम
पाकिस्तान
का
मैच
टीवी
पर
स्टार
स्पोर्ट्स
के
विभिन्न
नेटवर्क्स
के
साथ
डीडी
स्पोर्ट्स
पर
भी
देख
सकते
हैं।
भारत-पाकिस्तान
हेड-टू-हेड
रिकॉर्ड
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
वनडे
में
हेड
टू
हेड
रिकॉर्ड
पर
नजर
डालें
तो
दोनों
टीमों
के
बीच
अब
तक
132
बार
आमना-सामना
हो
चुका
है।
इस
दौरान
टीम
इंडिया
ने
जहां
55
मैच
जीते
हैं,
वहीं
पाकिस्तान
को
73
मैचों
में
जीत
मिली
है,
जबकि
चार
मुकाबलों
का
कोई
नतीजा
नहीं
निकला।
इस
तरह
से
पाक
टीम
भारत
के
खिलाफ
मजबूत
स्थिति
में
नजर
आ
रही
है।
पल्लेकेले
में
टीम
इंडिया
का
रिकॉर्ड
दरअसल,
श्रीलंका
के
कैंडी
शहर
के
पल्लेकेले
इंटरनेशनल
क्रिकेट
स्टेडियम
में
भारत
और
पाकिस्तान-
दोनों
टीमें
पहली
बार
सामने-सामने
होंगी।
भारतीय
टीम
पल्लेकेले
में
कोई
मुकाबला
नहीं
हारी
है।
टीम
इंडिया
ने
यहां
पर
तीन
मैच
खेले
हैं
और
सभी
जीते।
भारतीय
टीम
अब
छह
साल
बाद
एक
बार
फिर
इस
मैदान
पर
उतरेगी।
पाक
ने
यहां
पांच
मैच
खेले
और
दो
जीते
है।
एशिया
कप
में
भारत-पाकिस्तान
का
रिकॉर्ड
एशिया
कप
की
बात
करें
तो
पाकिस्तान
के
खिलाफ
भारत
मजबूत
स्थिति
में
रहा
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
एशिया
कप
के
वनडे
फॉर्मेट
में
13
मुकाबला
खेले
गए
हैं,
जिसमें
टीम
इंडिया
को
7
में
जीत
मिली
है,
वहीं
पाकिस्तान
ने
5
मुकाबले
जीते
हैं,
जबकि
एक
मुकाबला
बेनतीजा
रहा।
भारत
ने
कुल
सात
बार
एशिया
कप
का
खिताब
अपने
नाम
किया
है,
वहीं
पाकिस्तान
सिर्फ
दो
बार
टूर्नामेंट
को
अपने
नाम
कर
सका
है।
-
IND vs PAK: ‘दोस्ती बाहर रहनी चाहिए…,’ गौतम गंभीर की नसीहत पर शाहिद अफरीदी ने दिया दो टूक जवाब
-
Asia Cup 2023: मैच वेन्यू बदलने से PCB हुआ कंगाल, जय शाह को लेटर लिख मांगा मुआवजा
-
Asia Cup 2023: हारिस रउफ ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की वकार यूनिस की बराबरी
-
Asia Cup 2023 Super 4s Points Table: एशिया कप में पाकिस्तान का दबदबा, जानिए पॉइंट टेबल में कहां है टीम इंडिया?
-
Asia Cup 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने सबसे कम पारियों में दो हजार रन बनाने वाले कप्तान
-
Kal Ka Match Kaun Jita, कल का एशिया कप मैच कौन जीता – पाकिस्तान vs बांग्लादेश
-
IND vs PAK के बीच शुरू होगी द्विपक्षीय श्रृंखला? जानें क्या बोले पाकिस्तान से लौटे BCCI अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
-
PAK vs BAN: पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक, बांग्लादेश की शर्मनाक हार
-
PAK vs BAN: ‘बिजली का बिल नहीं भरने से बत्ती गुल’, लाहौर स्टेडियम की लाइट्स खराब होने पर उड़ा मज़ाक
-
‘आशा करता हूं कि पाक के खिलाफ सीरीज होगी,’ पाकिस्तान दौरे के बाद रोजर बिन्नी की प्रतिक्रिया
-
SL vs AFG: श्रीलंकाई टीम ने बनाया वनडे में नया रिकॉर्ड, अफगानिस्तान को करीबी अंतर से हराया था
-
‘मैंने तुम्हारा कैच छोड़ दिया…,’ आसिफ शेख को मेडल पहनाकर क्या बोले विराट? बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा
English summary
asia cup 2023 ind vs pak team India’s record at pallekele international cricket stadium