Cricket World Cup: विश्व कप के मैचों के लिए होटलों की बुकिंग शुरू, पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस


cricket world cup 2023 in dharamshala Hotels booking started by tourists

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के मैचों को लेकर धर्मशाला-मैक्लोडगंज के होटलों में एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए राहत मिलेगी। धर्मशाला को पांच वनडे मैचों की मेजबानी मिलते ही पयर्टन नगरी मैक्लोडगंज-धर्मशाला में देश-विदेशों से एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है।

होटल कारोबारियों की माने तो करीब 30 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। आने वाले समय में बुकिंग बढ़ने के आसार हैं। मैक्लोडगंज में बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा की प्रार्थना सभा से पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है। दलाईलामा टीचिंग को लेकर रूस और ताईवान के अलावा देश के दूसरे राज्यों से बौद्ध अनुयायी पहुंचे। इससे लंबे समय के बाद मैक्लोडगंज में पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिल रही है। 

भारत-न्यूजीलैंड के मैच को लेकर क्रेज

धर्मशाला में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैचों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। होटलों में एडवांस बुकिंग को लेकर भी इन दोनों मैचों को लेकर अधिक जानकारी ली जा रही है।

धर्मशाला में क्रिकेट विश्व कप के पांच मैचों को लेकर ऑनलाइन एडवांस बुकिंग हो रही है। यह होटल कारोबार के लिए सुखद संदेश है। – राहुल धीमान, अध्यक्ष, स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन 

अक्तूबर में क्रिकेट विश्व कप के पांच मैच पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी साबित होंगे। यही उम्मीद है। – अश्वनी बांवा, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन धर्मशाला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *