
सोनुआएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सोनुआ| आज यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज के अध्यक्ष शिवचरण प्रधान और सचिव दिनेश प्रधान ने बल्ला चलाकर और बोलिंग कर किया। पहले दिन का पहला मैच गोलमुंडा और राजखरसवां के बीच हुआ जिसमें राजखरसावाँ की टीम जीता। दूसरा मैच कुला और पनसुआँ की टीम के बीच हुआ, जिसमें कुला की टीम जीता।
तीसरा मैच मदांग जाहिर और दाँती-बेगुना के बीच हुआ जिसमें