मृतक की बाजू पर इंजेक्शन के निशान
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्का प्लांट के पास गुरुद्वारा नानकसर साहिब के पास सड़क किनारे ऑटो में एक शव पड़ा मिला। राहगीर ने शव देखकर जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिविजन पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई कि हत्या कर शव ऑटो में रखा गया है। युवक की मौत नशे की ओवरडोज हो सकती है। मृतक की पहचान गौरी निवासी सराभा नगर के रूप में हुई है।
बताते चले कि वीरवार दोपहर को शव ऑटो में पड़ा था और ऑटो सड़क किनारे लगा रखा था। जब किसी राहगीर ने ऑटो पर जाने के लिए पूछना चाहा तो अंदर शव देखकर इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी। एसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आशंका है कि हत्या कर शव ऑटो में रखा गया है। मृतक की बाजू पर टीके लगाए जाने के निशान हैं। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं कि ऑ़टो में व्यक्ति अकेला आया था या फिर उसके साथ कोई और भी था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ऑटो कितने बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचा था। फिलहाल मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है। एसीपी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।