Dhar News: उफनाती ओंकारेश्वर नहर में जा गिरी तेज रफ्तार कार, दो महिलाओं की मौत, बालक लापता


Dhar News Speeding car falls into swollen Omkareshwar canal two women die

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धार में धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालीबावड़ी के समीप जामनिया गांव में एक अनियंत्रित कार गुरुवार रात करीब 10 बजे ओंकारेश्वर परियोजना की नहर में जा गिरी। इस कार में सवार दो महिलाओ की मौत हो गई।

बता दें, कुसुम नारायण (32) और झालू बाई भावसिंग की मौत हुई है। उनका 10 साल का बेटा रात भर से लापता है, जिसे एसडीआरएफ की टीम द्वारा नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमे से दो लोग सुरक्षित बच गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई। वहीं, ग्रामीणों की मदद से 100 मीटर की दूरी पर जाकर कार को खींचा गया। भारी संख्या में ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए और रेस्क्यू अभी भी जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *