Jabalpur News : अंडर-15 बालक अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कटनी व छिंदवाड़ा विजेता – Under 15 Boys Inter District Cricket Competition Katni and Chhindwara Winner


Jabalpur News : जानसी केवट ने मुरैना में चल रही राज्य शालेय एथलेटिक चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में द्वितीय व 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Publish Date: Sat, 02 Dec 2023 10:47 AM (IST)

Updated Date: Sat, 02 Dec 2023 10:47 AM (IST)

Jabalpur News : अंडर-15 बालक अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कटनी व छिंदवाड़ा विजेता

HighLights

  1. डिंडौरी जिले को पहली पारी में मिली बढ़त।
  2. नरसिंहपुर को पराजित कर फाइनल में।
  3. बिना टास किए मैच रद्द कर संयुक्त विजेता घोषित।

Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। कटनी जिला टीम ने डिंडौरी जिले को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर तथा सेमीफाइनल में जबलपुर जिले को 05 विकटों से पराजित कर अंडर-15 संभाग स्तरीय अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन फाइनल वर्षा में धुलने के कारण कटनी व छिंदवाड़ा को संयुक्त विजेता बने। वहीं अंडर-14 आयुवर्ग में जबलपुर संभाग की जानसी केवट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य शालेय खेलों में दो पदक जीते। अनुभवी कोच महेंद्र विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अभ्यासरत इस धावक ने मुरैना में चल रही राज्य शालेय एथलेटिक चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में द्वितीय व 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

डिंडौरी जिले को पहली पारी में मिली बढ़त

जेडीसीए के तत्वावधान में एमपीसीए क्रिकेट स्टेडियम नीमखेड़ा में आयोजित अंडर-15 बालक अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में कटनी जिले ने डिंडौरी जिले को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर तथा सेमीफाइनल में जबलपुर जिले को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं छिंदवाड़ा जिले ने पहले मैच में डिंडौरी जिले को पहली पारी में मिली बढ़त तथा सेमीफाइनल में नरसिंहपुर जिले को 05 विकटों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

वर्षा में धुला मैच

छिंदवाड़ा विरुद्ध कटनी जिले के मध्य खेले जाने वाला फाइनल मैच दोनों दिन भारी वर्षा की वजह से मैदान गीला होने के कारण खेल प्रारंभ नहीं हो सका तथा बिना टास किये मैच रद्द कर कटनी जिले और छिंदवाड़ा जिले को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर ट्राफी प्रदान की गई। मैच में अंपायर पवन सिंधिया, विष्णु पटेल तथा स्कोरर प्रखर जैन रहे। संयुक्त विजेता कटनी तथा छिंदवाड़ा जिले को जबलपुर संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ निशीथ भाई पटेल द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। साथ में अनुपम गुलाटी, धर्मेश भाई पटेल, पवन सिंधिया, विष्णु पटेल, मनीष भल्ला, आनन्द रजक, छत्रपाल, शिवम् ठाकुर उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *