वनडे में बादशाह लेकिन T20 में भीगी बिल्ली हैं अय्यर, भारत को डरा रहे होंगे श्रेयस के आंकड़े


रायपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच टीम इंडिया ने 20 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया और वह अब 3-1 से इस सीरीज में आगे हैं। भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर में सातवें आसमान पर था। वहीं इस मुकाबले के चलते स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई।

अय्यर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से रायपुर में यह अपना पहला मैच खेल रहे थे। हालांकि वह इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए। अय्यर महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इतना ही नहीं बल्कि वनडे में अपने बल्ले से आग उगलने वाले श्रेयस के आंकड़े टी20 में काफी निराशाजनक हैं। आगमी टी20 वर्ल्ड कप को देखकर यह एक चिंता का विषय हो सकता है।

मना करने के बावजूद कैसे दोबारा टीम इंडिया के हेड कोच बन गए राहुल द्रविड़?

वनडे में बादशाह लेकिन टी20 में भीगी बिल्ली हैं अय्यर

28 साल के श्रेयस अय्यर के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने विश्व कप में 11 मैचों में 530 रन ठोके। इसमें कोई दो राय नहीं कि श्रेयस को अब वनडे स्पेशलिस्ट कहा जाने लगा है। लेकिन बारी जब आती है टी20 की तो यही खूंखार अय्यर भीगी बिल्ली बन जाते हैं। मानों उनके बल्ले पर जैसे जंग लग जाता हो।

श्रेयस ने पिछली 10 टी20 पारियों में 16.44 की औसत से सिर्फ 148 रन बनाए हैं। अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। उसके लिहाज से भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी टेंशन होने वाली है। देखना होगा कि भारतीय टीम अपने इस स्टार बल्लेबाज को बैक करती है। या वर्ल्ड कप से पहले इनको टी20 से ड्रॉप करती है।
IND vs AUS: रिंकू सिंह ने अपने तरकश से निकाला नया ब्रह्मास्त्र, खुला रह गया कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंह IND vs AUS Highlights: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से जीती टी-20 सीरीज, वर्ल्ड कप फाइनल के जख्मों पर मरहम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *