Lakhimpur Kheri News: लकी ड्रॉ में निकली कार मांगने पर जान से मारने की धमकी


गोला गोकर्णनाथ। लखीमपुर शहर के बाबूराम सराफनगर निवासी शीतल सिंह ने तीन महीने पुराने मामले में नगर की एक फर्म के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

कहा कि प्रीत सेल्स प्रोफेशन कंपनी ने 1000 रुपये प्रति माह जमा करने की स्कीम 24 माह के लिए चला रखी थी। फर्म को प्रोपराइटर नरेंद्र कौर निवासी पंजाबी कॉलोनी और पुष्कर उर्फ अनुज कुमार चला रहे थे। 28 फरवरी को लकी ड्रॉ निकाला गया तो शीतल सिंह के टोकन संख्या 472 को लकी विनर घोषित किया गया। जिसमें ब्रेजा कार निकली। शीतल सिंह का कहना है कि प्रपत्र देकर फर्म के शुमप्रीत विर्क और पुष्कर से कार देने की बात की तो उन्होंने तीन माह का समय मांगा।

कहा कि कार बुक कर दी है तीन माह में आ जाएगी। आरोप है कि तीन माह बाद जब समप्रीत विर्क, नरेंदर कौर और पुष्कर से फर्म के ऑफिस में मिला तो तीनों ने जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *