मोहाली। बस स्टैंड फेज-6 के पास एक तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी का ऑर्डर देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इसमें कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। फेज-1 पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता गुरबख्श सिंह वासी गांव खीवां खुर्द जिला मानसा ने पुलिस को बताया कि आठ जुलाई को सुबह 8:30 बजे उसे निर्भय सिंह वासी गांव ढंडोरी कलां जिला संगरूर का फोन आया। उसने उसे बताया कि वह और उसका बेटा कुलदीप सिंह सुबह साढ़े पांच बजे डिलीवरी का ऑर्डर देने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल कुलदीप सिंह चल रहा था और वह पीछे बैठा था। जब वह बस स्टैंड फेज-6 के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार आई जिसके अज्ञात कार चालक ने तेज रफ्तार से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस कारण वह सड़क पर गिर गए और अंधेरा होने के चलते वह कार का नंबर भी नहीं देख पाए। इस हादसे में उसे हल्की चोटें आईं लेकिन कुलदीप सिंह के सिर में बहुत चोट लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। वहीं, बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसके पिता ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया।