भारत के आधार कार्ड ने जापान को तकनीक में छोड़ा पीछे- जापानी इंटरनेट जनक जून मुराई
भारत के आधार कार्ड और इंडिया स्टैक की प्रशंसा अब तकनीक में आगे रहने वाले दुनिया के कुछ देश भी कर रहे हैं। जापान के इंटरनेट जनक माने जाने वाले जून मुराई ने हाल ही में भारत के आधार कार्ड की प्रशंसा की है।