WhatsApp पर Delete For Me ऑप्शन गलती से हो गया टैप, फिक्र की नहीं कोई बात; ये सेटिंग आएगी काम – How To Undo WhatsApp Delete For Me Option Know More


आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते होंगे। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है जब ग्रुप या इंजिविजुअल चैट में किसी गलत मैसेज को जल्द से जल्द डिलीट करने की आपाधापी में खुद के लिए ही मैसेज डिलीट कर बैठे हों। दरअसल यह हर दूसरे वॉट्सऐप से जुड़ी एक कॉमन परेशानी है। इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद भी मैसेज डिलीट होने से बचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *