Panchkula News: ऑटो में लगे स्टीकर से मिलेगी चालक की जानकारी


कालका। कालका-पिंजौर में चल रहे ऑटो रिक्शा की डिटेल एकत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया है। शनिवार-रविवार को भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऑटो रिक्शा से संबंधित पूरी जानकारी लेकर स्टीकर जारी करते दिखाई पड़े। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश हैं कि शहर में चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा की जानकारी जुटाई जाए। सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को बुलाकर उनका सारा ब्योरा एकत्रित किया जाए। अभियान के तहत ऑटो का नंबर, मालिक का नाम, उसका पता, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी एकत्रित करने के बाद ऑटो को स्टीकर जारी किया जाता है। स्टीकर पर 112 नंबर सहित एक सीरियल नंबर, ऑटो का नंबर, मालिक का मोबाइल नंबर व नाम लिखा होता है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई महिला यात्री ऑटो में सफर कर रही हो और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी आए तो वह 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद ले सकती है। ऑटो में इस प्रकार स्टीकर लगाए गए हैं ताकि सफर में यात्री आसानी से याद कर सके। ऐसे में ऑटो में कोई समान इत्यादि भूलने की स्थिति में वह पुलिस को स्टीकर का नंबर बता सकते हैं। पुलिस इसके बाद ट्रैफिक विंग को सूचित करेगी। ट्रैफिक विंग स्टीकर नंबर को कंप्यूटर में डालकर ऑटो को ट्रेस कर लेगी। कालका-पिंजौर ऑटो ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार सैणी (गिन्नी) ने सभी ऑटो चालकों से अपील की है कि वह इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करें। ऑटो से संबंधित पूरी जानकारी भी मुहैया करवाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *