
IND vs AUS, 5th T20I Match Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 दिसंबर (रविवार) को खेला गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में छह रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी.
मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और उसके कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर थे. उस आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीसरी गेंद पर वेड को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें तोड़ दी. अर्शदीप ने अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा बेन मैक्डरमॉट ने बनाए. मैकडरमॉट ने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा तीन सफलताएं हासिल हुई.
A thrilling finish to an action-packed T20I series 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Cu9BjqojQK
Advertisement
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
ऑस्ट्रेलिया की पारी की हाइलाइट्स: (154/8)
पहला विकेट- जोश फिलिप (4) आउट मुकेश कुमार, 22/1
दूसरा विकेट- ट्रेविस हेड (28) आउट रवि बिश्नोई, 47/2
तीसरा विकेट- एरॉन हार्डी (6) आउट रवि बिश्नोई, 55/3
चौथा विकेट- टिम डेविड (17) आउट अक्षर पटेल, 102/4
पांचवां विकेट- बेन मैकडरमॉट (24) आउट अर्शदीप सिंह, 116/5
छठा विकेट- मैथ्यू शॉर्ट (16) आउट मुकेश कुमार, 129/6
सातवां विकेट- बेन ड्वारशुइस (0) आउट मुकेश कुमार, 129/7
आठवां विकेट- मैथ्यू वेड (22) आउट अर्शदीप सिंह, 151/8
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई. यशस्वी ने ऋतुराज के साथ मिलकर 33 रनों की साझेदारी की. यशस्वी को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने आउट किया. यशस्वी ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 15 गेंदों पर 21 रन बनाए. यशस्वी के बाद भारत ने ऋतुराज, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के विकेट सस्ते में गंवा दिए.
श्रेयस ने लगाया तूफानी अर्धशतक
55 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 42 रनों की अहम साझेदारी करके भारतीय पारी को मोमेंटम प्रदान किया. जितेश ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 24 रनों का योगदान दिया. इसके बाद श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 46 रनों की साझेदारी. इन दो पार्टनरशिप की बदौलत भारत आठ विकेट पर 160 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा.
श्रेयस अय्यर ने भारकत के लिए सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं अक्षर पटेल (21 गेंद पर 31 रन, 2 चौके और एक सिक्स) ने भी अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत की पारी की हाइलाइट्स: (160/8)
पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल (21) आउट जेसन बेहरेनडॉर्फ, 33/1
दूसरा विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ (10) आउट बेन ड्वारशुइस, 33/2
तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव (5) आउट बेन ड्वारशुइस, 46/3
चौथा विकेट- रिंकू सिंह (6) आउट तनवीर संघा, 55/4
पांचवां विकेट- जितेश शर्मा (24) आउट एरॉन हार्डी, 97/5
छठा विकेट- अक्षर पटेल (31) आउट जेसन बेहरेनडॉर्फ, 143/6
सातवां विकेट- श्रेयस अय्यर (53) आउट नाथन एलिस, 156/7
आठवां विकेट- रवि बिश्नोई (2) रनआउट फिलिप/वेड, 160/8
मुकाबले के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किए गए. ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर क्रिस ग्रीन की जगह नाथन एलिस को मौका दिया है. वहीं भारतीय टीम ने दीपक चाहर की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी. दीपक चाहर मेडिकल इमरजेंसी के चलते अपने घर गए हैं.
Advertisement
भारत की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में ‘मेन इन ब्लू’ का पलड़ा काफी भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को 19 में जीत मिली है. जबकि 11 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. कंगारू टीम के खिलाफ भारत का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार रहा है. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 14 टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 0 में भारत ने जीत दर्ज की.
टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 31
भारत जीता: 19
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1
भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 14
भारत जीता: 9
ऑस्ट्रेलिया जीता: 5