टी20 मैच में रिंकू सिंह का तूफान, धुआंधार पारी खेल बचाई टीम की लाज, 220 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन


नई दिल्ली. यूपी टी20 लीग (UP T20 League) का 18वां मैच कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars) और मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के बीच खेला गया. इस मैच में मेरठ ने शानदार जीत दर्ज की. मेरठ की टीम ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. मैच में रिंकू सिंह का तूफान एक बार फिर देखने को मिला. उन्होनें 220 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. कह सकते हैं कि उनकी बदौलत ही मेरठ मेवरिक्स इस मैच को जीत सकी.

दरअसल, कानपुर सुपरस्टार्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेरठ की टीम की ओर से ओपनिंग करने ऋतुराज शर्मा और स्वास्तिक चिकारा उतरे. ऋतुराज ने शानदार 47 रनों की पारी खेली. जबकि स्वास्तिक 17 रन बनाकर ही आउट हो गए. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान माधव कौशिक का भी बल्ला नहीं चला. उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए. अब टीम को जरुरत थी. किसी विस्फोटक बल्लेबाज की, जो कम से कम गेंदे खेलकर ज्यादा रन बना सके. तभी रिंकू सिंह की एंट्री होती है.

4 भारतीय कैप्टन, जिनकी कप्तानी में इंडिया ने नहीं गंवाया 1 भी ODI मैच, तीसरा नाम शॉकिंग, कोई सोच भी नहीं सकता

220 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
रिंकू सिंह ने आते ही चौके- छक्के लगाने शुरू किए. उन्होंने 10 गेंदों में कुल 22 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. रिंकू सिंह की बदौलत ही टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. रिंकू सिंह का स्ट्राइक भी इस दौरान 200 से ज्यादा का था. इस तरह टीम का कुल स्कोर 103 पर पहुंचा. उनके बिना टीम 20 रन पीछे रह सकती थी.

अब चेज करने करने के लिए कानपुर की टीम उतरी. वह 6 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. उन्होंने कुल 74 रन बनाए, जिसमें कप्तान समीर रिजवी के सबसे ज्यादा 15 गेंदों में 38 रन थे. सौरव दूबे ने 13 रन बनाए. इसके अलावा कोई खिलाड़ी 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इस तरह रिंकू सिंह की वो 22 रन की पारी कानपुर की टीम पर भाड़ी पड़ गई.

Tags: Cricket news, Rinku Singh


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *