आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने नवंबर में ही अपनी पहली डेवडे डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (Devday developer conference) आयोजित की थी। इस कॉन्फ्ररेंस में कंपनी ने जानकारी दी थी कि जीपीटी 4 मॉडल की मदद से कस्टम चैटबॉट भी क्रिएट किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने जीपीटी स्टोर रोलआउट करने का भी एलान किया था। कंपनी ने कहा था कि जीपीटी स्टोर दिसंबर में लॉन्च होगा।