Kaushambi Accident News : कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, घटना के बाद चालक फरार


Kaushambi Accident News: Old man riding a bike dies due to car collision, driver absconds after the incident

हादसा।सांकेतिक चित्र
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भीटी गांव के पास जीटी रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान पंछीलाल कुशवाहा (70) निवासी चरवा थाना क्षेत्र के रैयादेह माफी गांव के रूप में हुई। बेटे की सूचना पर संदीपन घाट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।

पंछीलाल कुशवाहा रविवार की शाम भीटी गांव दावत खाने अपनी बाइक से गए थे। निमंत्रण से लौटते समय कार की टक्कर से वह गंभीर रूपसे घायल हो गए। सड़क से गुजर रहे लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह उछलकर दूर जा गिरे। जब तक लोग कुछ समझ पाते बुजुर्ग की सांसें थम गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *