Shah Rukh Khan के घर आई पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत और रेंज जानकर रह जाएंगे हैरान!


Shah Rukh Khan के घर आई पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत और रेंज जानकर रह जाएंगे हैरान!

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को मिली Ioniq 5 EV की डिलीवरी.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर काफी चर्चा में हैं. कल डंकी का ट्रेलर रिलीज होगा और आज शाहरुख खान के कार कलेक्शन में पहली इलेक्ट्रिक कार शामिल हो गई. दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई ने किंग खान को Ioniq 5 EV की चाबी सौंपी. बॉलीवुड सुपरस्टार को Ioniq 5 की 1,100वीं यूनिट मिली है. बता दें कि शाहरुख खान हुंडई के ब्रांड एंबेसडर हैं. किंग खान 1998 से साउथ कोरियन ऑटो ब्रांड के साथ जुड़े हैं.

हुंडई की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV भारत में इस साल जनवरी में हुए Auto Expo में लॉन्च हुई थी. शाहरुख ने खुद इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था. पिछले हफ्ते Ioniq 5 ने 1,000 बिक्री का आंकड़ा पूरा किया है. अब हुंडई ने किंग खान को 1,100वीं Ioniq 5 की डिलीवरी दी है. आइए इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज और दूसरी डिटेल्स जानते हैं.

यह भी पढ़ें- चालान जमा करने के लिए नहीं काटने होंगे अदालत के चक्कर, वर्चुअल कोर्ट से बनेगी बात

Hyundai Ioniq 5 EV: फीचर्स

हुंडई Ioniq 5 ईवी डुअल इंटिग्रेटेड 12.3 इंच डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें इंफोटेनमेंट के साथ ही ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है. इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Hyundai Ioniq 5 EV: बैटरी और रेंज

इंडिया में बिकने वाली Ioniq 5 की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh बैटरी पैक की पावर मिलती है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो पिछले पहियों को चलाती है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड रेंज) की दूरी तय करेगी.

Hyundai Ioniq 5 EV: कीमत

Ioniq 5 EV को चार्ज करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. आप 150 kW DC फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे केवल ये कार मात्र 21 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है. इसके अलावा 50 kW चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है. इससे Ioniq 5 EV को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में एक घंटा लगता है. Ioniq 5 EV की एक्स-शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, कौन सा मॉडल खरीदेंगे आप?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *