टीम इंडिया को इंग्लैंड ने दी खुली चेतावनी, बाजबॉल स्टाइल में भारत को हराएंगे घरेलू टेस्ट सीरीज


बेंगलुरू: ‘बैजबॉल’ ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के आयाम को बदल दिया है और टीम के न्यूजीलैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम स्पष्ट हैं कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला का नतीजा भले ही कुछ भी हो, लेकिन उनकी टीम अपनी आक्रामक रणनीति पर बरकरार रहेगी। इंग्लैंड को अगले साल 25 जनवरी से हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है और श्रृंखला के दौरान स्पिन की अनुकूल पिचें मिलने की उम्मीद है।

क्या है बैजबॉल?

‘बैजबॉल’ शब्द मैकुलम के उपनाम ‘बैज’ और उनकी आक्रामक रणनीति के आधार पर गढ़ा गया है। इस शब्द को ‘कोलिन्स शब्दकोश’ में भी जगह मिली है। बैजबॉल का अर्थ है कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने की वह शैली जिसमें बल्लेबाजी टीम बेहद आक्रामक अंदाज में खेलकर अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास करती है।

सांस थामने वाले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, भारत ने 4-1 से जीती सीरीज

हम अटैक करते रहेंगे
मैकुलम ने ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इनोवेशन लैब्स लीडर्स मीट इंडिया’ में कहा, ‘भारत में होने वाले पांच टेस्ट में हमें बेहद अच्छी भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसे लेकर रोमांचित हूं क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं और मेरा मानना है कि अपनी परिस्थितियों में भारत सर्वश्रेष्ठ है। यह हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी। अगर हमें सफलता मिलती है तो यह शानदार होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मुझे पता है कि हम उस शैली के आधार खेलते हुए हारेंगे जिसके अनुसार हम खेलना चाहते हैं।’

हम क्रिकेट से प्यार करते हैं

मैकुलम ने इस दौरान ‘बैजबॉल’ की जरूरत पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, ‘हम खेल रहे हैं क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं और हम जितना संभव हो सके क्रिकेट में उतना अच्छा बनने की कोशिश करना चाहते हैं। आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप इसका आनंद लें और ऐसा करने के लिए आपको अपने करियर के अंत तक इंतजार नहीं करना चाहिए। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें तत्काल कुछ सफलता मिली है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई सीमा है।’

IND vs AUS Last Over: अर्शदीप की 6 गेंदें, जिन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे कंगारू, भारत को जीत दिलाकर दहाड़ा ‘सिंह’SA vs IND: बावुमा-रबाडा वाइट बॉल सीरीज से बाहर तो इस दिग्गज को मिली कमान, साउथ अफ्रीका ने किया अपने स्क्वाड का ऐलानIPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस के पास सबसे बड़ा पर्स, KKR को चाहिए सबसे ज्यादा खिलाड़ी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *