Bilaspur news: तेलंगाना के युवक की कार से नकदी छह लाख जब्त – Six lakh rupees cash seized from the car of Telangana youth


Bilaspur news: चौकी बेलगहना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अशोक मिश्रा सहाउप निरी. आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपुत, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आर के 66 भास्कर साहू द्वारा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व अवैध वस्तुओं के परिवहन के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लि वाहनों की सतत चेकिंग की गई।

Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 05:37 PM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 05:37 PM (IST)

Bilaspur news: तेलंगाना के युवक की कार से नकदी छह लाख जब्त

Bilaspur news: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। वाहन जांच करने के दौरान चौकी बेलगहना कोटा पुलिस की टीम ने तेलंगाना के कार सवार युवक के कब्जे से नकदी छह लाख रुपये जब्त की है। पैसा कहां से लेकर आया। इसके बारे में जानकारी नहीं दे पाई है। पुलिस पैसे को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में चौकी बेलगहना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अशोक मिश्रा सहाउप निरी. आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपुत, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आर के 66 भास्कर साहू द्वारा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व अवैध वस्तुओं के परिवहन के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लि वाहनों की सतत चेकिंग की गई।

शनिवार को पुलिस सहायता कद्र केंद्र नाका के पास मुखबिर सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली वाहन से एमजी ग्लोस्टर चार पहिया वाहन को रोककर विधिवत चेकिंग की गई। जिस पर सवार अनावेदक ए सत्यनारायण प्रसाद पिता रामा कोटईया ( 51) 7 लहरी, अकार्ड विलास साई सागर जिला तिरुमलाईगिरी जिला हैदराबाद तेलंगाना के कब्जे से एक लाल प्लास्टिक थैले में 500 रुपये के सौ-सौ नोटो का कुल 12 बंडल जिसमें 500 रूपये के कुल 1200 नोट थे। जिसकी कीम छह लाखा रुपये रखा पाया गया।

रेपये रखने के संबंध में अनावेदक से पूछताछ करने पर रेल्वे में ठेकेदारी करना एवं लेबर पेमेन्ट के लिए उक्त रकम स्वयं के पास रखना बताया। किन्तु स्वयं के पास मौजूद रकम के स्त्रोत के संबंध में कोई संतुष्टि कारण एवं वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। लिहाजा उक्त रकम को धारा 102 जाफौ के तहत विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तहत के अभियान लगातार चोरी रेगा। साथ ही कार्रवाई भी हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *