MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की जीत पक्की नजर आ रही है। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें की बीजेपी कई सीटों पर बढ़त बना चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा बढ़त कैलाश विजयवर्गीय को मिलती नजर आ रही हैं।
बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी की जीत को देखते हुए पार्टी में सीएम पद की रेस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब सवाल यह है कि बीजेपी का अगल सीएम कौन होगा। बीजेपी ने चुनावी मैदान में 7 सांसदों को उतारा था।
शुरुआती रुझानों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम पद की चर्चा होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाया जा सकता है।
बता दें कि 2018 में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिसके बाद सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे।