KIIT को मिला पहला CII स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023, देश में शीर्ष स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए सम्‍मानित – KIIT receives first CII Sports Business Award 2023


कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) की झोली में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। कीट को पहला सीआईआई स्पोर्ट्स बिजनेस अवाॅर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। भारत में शीर्ष स्तरीय खेल सुविधाएं बनाने के लिए कीट को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधा श्रेणी में सम्मानित किया गया। इससे पहले भी संस्‍थान को कई अलग-अलग श्रेणियों में सम्‍मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *