OnePlus यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 14, यहां जानें डिटेल्स – These oneplus users getting android 14 update in india, know the details here


वनप्लस के दो डिवाइस को भारत में Android 14 अधारित oxygenOS 14 अपडेट मिल रहा है। इस लिस्ट में OnePlus 11R और OnePlus 10T शामिल है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि अपडेट को यूरोप और उत्तरी अमेरिका जारी किया जाएगा। यूजर्स को इसके लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके साथ ही ये इसके मैनुअली भी अपडेट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *