ब्रिटेन की मीडिया और कम्युनिकेशन रेग्युलेटर अथॉरिटी ऑफकॉम ने पोर्न वेबसाइट्स देखने वालों के लिए 6 नए और सख्त नियम बनाए हैं। इनमें यह तय करने की कोशिश की गई है कि 18 साल से कम उम्र वाले इस तरह की वेबसाइट्स पर विजिट न कर सकें। नए नियमों में से एक यह है कि वेबसाइट खोलने से पहले यूजर को फेस स्कैनिंग सेल्फी लेनी होगी। | Online Safety Act; UK Media Communications Regulatory Authority Ofcom New Rules Update ब्रिटेन की मीडिया और कम्युनिकेशन रेग्युलेटर अथॉरिटी ऑफकॉम ने पोर्न वेबसाइट्स देखने वालों के लिए 6 नए और सख्त नियम बनाए हैं।