Realme द्वारा बनाई गई माइक्रो-साइट से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। Realme ने फ्लैट किनारों के साथ टीजर इमेज शेयर की है जिससे यह भी पुष्टि होती है कि यह C सीरीज का स्मार्टफोन होगा। Realme India द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 2023 के अंत तक भारत में लॉन्च होगा।