गांधीनगर, 4 दिसंबर (हि.स.)। वर्ल्ड-क्लास आईटी इन्फ्रस्ट्रक्चर, उच्च कौशल संसधानों, टेक्नोलॉजी में इनोवेशन के लिए अनुकूल माहौल के साथ भारत के अग्रणी राज्यों में से एक बनने के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, गुजरात सरकार ने आईटी व आईटीईएस नीति 2022-27 पेश की। इस नीति के माध्यम से गुजरात अगले 5 वर्षों में लगभग 25,000 करोड़ रुपये के साथ आईटी व आईटीईएस निर्यात को बढ़ाकर 1 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करने में सक्षम बनेगा।गुजरात में 5000 से भी ज़्यादा छोटी, मध्यम और बड़ी आईसीटी कंपनियां है, जिनमें अधिकतर कंपनियां अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा और सूरत में है। राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों के आईटी व आईटीईएस एक्पोर्ट्स में 14 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में, गुजरात ने एसटीपीआई (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया) रजिस्टर्ड यूनिट्स के माध्यम से सॉफ्टवेयर एक्स्पोर्ट में लगभग 5000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं।प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत@2047’…