केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में पूरे किये 2000 रन
केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में पूरे किये 2000 रन
एशिया कप 2023 में सुपर 4 के तीसरे मैच में लंबे समय बाद चोट के कारण वापसी कर रहे है केएल राहुल (KL Rahul) को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी। उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस पीठ में ऐंठन के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ राहुल जैसे ही 14 रन के स्कोर पर पहुंचे। उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने वनडे में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 55 वनडे मैचों की 53 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। राहुल (पारी के मामले में) विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीयों में सबसे तेज 2000 रन शिखर धवन ने बनाये है। उन्होंने 48 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इस आंकड़े को 52 पारियां में हासिल किया।