Digital KYC: नए नियम के तहत SIM कार्ड वेंडर्स की वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य किया गया है. अब नया सिम खरीदने पर केवल डिजिटल केवाईसी होगी. पेपर से वेरिफिकेशन का सिस्टम खत्म हो जाएगा. इससे फर्जी सिम कार्ड और फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े मामलों से निपटने में मदद मिलेगी.