
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच में धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए सेट होने के बाद पाकिस्तानी पेस बैटरी की हेकड़ी निकाल दी. रोहित ने खूंखार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पहले ओवर में सिक्स जड़कर उनका मनोबल तोड़ दिया वहीं नसीम शाह का वेलकम चौके से किया. नतीजतन 15 ओवर से पहले ही भारतीय टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए.
मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ की खूब बातें हो रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों ने एशिया कप के पहले राउंड के मैच में भारतीय बैटर्स को खासा परेशान किया था और उन्हें सस्ते में पवेलियन भेजा था. इस मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. रोहित भी पहले फील्डिंग ही करना चाहते थे. क्योंकि दोनों टीमें पिच से शुरुआती नमी का फायदा उठाना चाहती थी. लेकिन पाकिस्तान को इसका फायदा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: हिटमैन का एक और रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाई ‘ट्रिपल सेंचुरी’, सहवाग के क्लब में धांसू एंट्री
क्रिकेट के 5 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना है नामुमकिन, किसी ने खेली 400 रन की पारी तो कोई कर चुका 1300 शिकार
A Rohit Sharma special.
becomes the first batter to hit a six against Shaheen in first over in ODI.pic.twitter.com/oLtzDv0gt1
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
रोहित और गिल ने पहले विकेट पर 121 रन जोड़े
रोहित और गिल ने 14वें ओवर में भारत का स्कोर 100 तक पहुंचा दिया था जबकि टीम इंडिया ने 16. 4 ओवर में 121 रन ठोक दिए थे. रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जड़ककर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में किसी बैटर ने छक्का उड़ाया है. रोहित 49 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए वहीं गिल 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
The Hitman madness….!!!!
Captain has totally dominated Shadab Khan in Colombo. pic.twitter.com/5EPQYmV7V7
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
रोहित ने शादाब को भी नहीं छोड़ा
तेज गेंदबाजों को पीटता देख पाकिस्तानी कप्तान ने अनुभवी स्पिनर शादाब खान को गेंदबाजी के मोर्चे पर बुलाया. लेकिन रोहित ने शादाब के पहले ओवर में ही लगातार दो छक्के जड़कर उन्हें प्रैशर में ला दिया. शादाब ने इस ओवर में 2 छक्कों और एक चौके सहित कुल 19 रन खर्च किए. हालांकि बाद में शादाब की गेंद पर रोहित गच्चा खा गए और फहीम अशरफ का कैच थमाकर चलते बने. गिल को अफरीदी ने पवेलियन भेजा.
.
Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, Naseem Shah, Rohit sharma, Shaheen Afridi, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 17:07 IST