Features
lekhaka-Manshul Rathodiya
Shakib
Al
Hasan:
एक
और
क्रिकेटर
का
राजनीति
में
आगमन
हो
चुका
है।
बांग्लादेश
की
क्रिकेट
टीम
के
कप्तान
शाकिब
अल
हसन
7
जनवरी,
2024
को
होने
वाले
नेशनल
असेंबली
चुनाव
में
उतर
रहे
हैं।
उन्होंने
मगुरा-1
सीट
के
लिए
सत्तारूढ़
बांग्लादेश
अवामी
की
तरफ
से
परचा
दाखिल
किया
है।
बांग्लादेश
में
युवा
पीढ़ी
के
बीच
शाकिब
की
काफी
लोकप्रियता
बताई
जा
रही
है।
कौन
है
शाकिब
अल
हसन?
शाकिब
अल
हसन
हाल
तक
बांग्लादेशी
क्रिकेट
के
सभी
प्रारूपों
के
कप्तान
रहे
हैं।
वह
मध्य
क्रम
में
अपनी
आक्रामक
बाएं
हाथ
की
बल्लेबाजी
और
बाएं
हाथ
की
धीमी
गेंदबाजी
करने
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
उन्हें
बांग्लादेश
के
सबसे
महान
ऑलराउंडरों
में
से
एक
माना
जाता
है।
उन्होंने
2007
में
भारत
के
खिलाफ
टेस्ट
क्रिकेट
में
डेब्यू
किया
और
जल्द
ही
खुद
को
टीम
के
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ियों
में
से
एक
के
रूप
में
स्थापित
कर
लिया।
शाकिब
ने
अपने
पूरे
करियर
में
कई
पुरस्कार
और
प्रशंसाएं
हासिल
की
हैं,
जिसमें
चार
बार
बांग्लादेश
प्रीमियर
लीग
में
टूर्नामेंट
का
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी
चुना
जाना
भी
शामिल
है।
शाकिब
अपने
परोपकारी
कार्यों
को
आगे
बढ़ाने
के
लिए
एसएएचएफ
(शाकिब
अल
हसन
फाउंडेशन)
नाम
से
एक
चैरिटी
संगठन
भी
चलाते
हैं।

शाकिब
की
राजनीति
में
एंट्री!
शाकिब
ने
राजनीति
में
प्रवेश
करने
का
निर्णय
पूर्व
स्टार
क्रिकेटर
मशरफे
मुर्तजा
के
नक्शेकदम
पर
चलकर
लिया
है।
मुर्तजा
2009
से
सांसद
हैं।
शाकिब
की
उम्मीदवारी
की
पुष्टि
प्रधानमंत्री
शेख
हसीना
की
अध्यक्षता
वाले
सत्तारूढ़
पार्टी
संसदीय
बोर्ड
द्वारा
की
गई
है।
शाकिब
का
राजनीति
में
प्रवेश
एक
महत्वपूर्ण
कदम
है।
शाकिब
का
क्रिकेट
करियर
शाकिब
अल
हसन
का
करियर
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
उपलब्धियों
से
भरा
पड़ा
है।
अभी
तक
का
उनका
करियर
शानदार
रहा
है।
उन्होंने
2007
में
भारत
के
खिलाफ
टेस्ट
क्रिकेट
में
डेब्यू
किया।
2016
में
इंग्लैंड
के
खिलाफ
कप्तान
के
रूप
मे
पहला
टेस्ट
मैच
जीता।
उन्होंने
2008
में
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
एक
मैच
में
36
रन
देकर
7
विकट
लेकर
किसी
भी
बांग्लादेशी
गेंदबाज
द्वारा
सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट
गेंदबाजी
का
रिकॉर्ड
बनाया।
शाकिब
सभी
प्रारूपों
में
बांग्लादेश
की
राष्ट्रीय
क्रिकेट
टीम
की
कप्तानी
करते
हैं।
शाकिब
की
नेट
वर्थ?
शाकिब
अल
हसन
की
कुल
संपत्ति
लगभग
$36
मिलियन
से
$75
मिलियन
होने
का
अनुमान
है।
हाल
ही
में
संसदीय
सीट
पाने
की
चाहत
में
चुनाव
अधिकारियों
को
सौंपे
गए
दस्तावेजों
के
मुताबिक,
शाकिब
अल
हसन
की
वार्षिक
आय
55
मिलियन
बांग्लादेशी
टका
से
अधिक
है,
जिसमें
वो
क्रिकेट
से
53,274,769
बांग्लादेशी
टका
कमाते
हैं।
वह
क्रिकेट
के
माध्यम
से
अच्छा-खासा
पैसा
कमा
लेते
हैं।
अपनी
क्रिकेट
कमाई
के
अलावा,
वह
विज्ञापन
और
विभिन्न
अंतरराष्ट्रीय
लीगों
और
प्रतियोगिताओं
में
खेलकर
भी
पैसा
कमाते
हैं।
शाकिब
अल
हसन
का
बांग्लादेश
के
ढाका
के
पॉश
इलाकों
में
से
एक
बनानी
में
एक
आलीशान
घर
है।
बीडी
न्यूज
24
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
शाकिब
ने
300
मिलियन
बांग्लादेशी
टका
से
अधिक
का
बैंक
ऋण
लिया
हुआ
है।
शाकिब
अल
हसन
से
जुड़े
कुछ
विवाद!
●
2014
में,
श्रीलंका
के
खिलाफ
मैच
में
आउट
होने
के
बाद
जब
ड्रेसिंग
रूम
में
टीवी
कैमरों
का
ध्यान
शाकिब
पर
गया
तो
उन्होंने
अपने
कोच
की
ओर
इशारा
किया।
●
2015
में,
बांग्लादेश
प्रीमियर
लीग
(बीपीएल)
मैच
के
दौरान
शाकिब
ने
घरेलू
अंपायर
पर
अपना
गुस्सा
निकाला,
जिसके
कारण
उन
पर
एक
मैच
का
प्रतिबंध
और
250
डॉलर
का
जुर्माना
लगाया
गया।
●
2019
में,
शाकिब
को
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(आईपीएल)
सहित
करप्शन
की
रिपोर्ट
करने
में
विफल
रहने
के
लिए
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
परिषद
(आईसीसी)
द्वारा
दो
साल
के
लिए
प्रतिबंधित
कर
दिया
गया
था।
●
इसी
वर्ष
ओडीआई
विश्व
कप
में
शाकिब
श्रीलंका
के
खिलाड़ी
एंजेलो
मैथ्यूज
के
साथ
एक
विवाद
में
शामिल
हो
गए
थे,
जब
उन्होंने
दो
मिनट
की
समय
सीमा
के
भीतर
स्ट्राइक
लेने
में
विफल
रहने
के
लिए
मैथ्यूज
के
खिलाफ
अपील
की
थी,
जिसके
कारण
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
का
पहली
बार
टाइम
आउट
हुआ
था।
●
शाकिब
के
हाल
ही
में
राजनीति
में
प्रवेश
ने
भी
विवाद
को
जन्म
दिया
है,
कुछ
लोगों
ने
इस
भूमिका
के
लिए
उनकी
योग्यता
और
अनुभव
पर
सवाल
उठाया
है।
रवि
बिश्नोई
वर्ल्ड
नंबर
1
गेंदबाज,
राशिद
खान
को
पछाड़ा,
ICC
टी20
रैंकिंग
में
4
भारतीय
खिलाड़ी
शामिल
-
Aaj Ke Match Ka Toss Kaun Jeeta, आज के मैच का टॉस कौन जीता- बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड
-
CAA लागू करने की तैयारी, केंद्र ने दिए संकेत, जानिए अमल होने पर क्या होगा?
-
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल-हसन लड़ेंगे संसदीय चुनाव, जानिए किस पार्टी ने कहां से दिया टिकट?
-
Bangladesh Election: भारत समेत 38 देशों को बांग्लादेश ने चुनाव निरीक्षण के लिए बुलाया
-
वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बांग्लादेश में जश्न.. तसलीमा नसरीन का फूटा गुस्सा, कहा- वो ऑटोमेटिक हिंदू विरोधी
-
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद शाकिब अल हसन के साथ मारपीट? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
-
बांग्लादेश में बहुत बड़ा पॉलिटिकल फसाद, सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध, भारत खुश!
-
बांग्लादेश में चुनाव टालने और PM के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, शेख हसीना क्या फिर से प्रधानमंत्री बन पाएंगी?
-
World Cup Cricket: वर्ल्ड कप में हार के बाद एशिया के तीन देशों में मचा घमासान
-
Bangladesh elections: बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनाव, शेख हसीना को टक्कर देंगी खालिदा जिया?
-
300 साल पुराने काली मंदिर का पुनर्निर्माण करवा रहे हैं बांग्लदेशी मुस्लिम, PM मोदी से की ये अपील
-
AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट से जीता मैच, मिचेल मार्श ने खेली तूफानी पारी
English summary
Cricket player Shakib Al Hasan to contest parliamentary elections in Bangladesh