कैनबरा: शान मसूद की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार खेल दिखाया है। खास तौर से कप्तान शान मसूद ने तो अपनी बैटिंग से कमाल ही कमाल दिया। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने तक 156 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 235 गेंदों का सामना किया जिसमें 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया। कप्तान के तौर पर शान मसूद का यह पहला विदेशी दौरा है। ऐसे में उनकी इस तरह की दमदार बैटिंग टीम के लिए बहुत ही जानदार रहने वाली है।
शान मसूद को बाबर आजम की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। आईसीसी वनडे विश्व कप तक बाबर आजम टीम के कप्तान थे, लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान ने चुनी थी बैटिंग
प्राइम मिनिस्टर-इलेवन के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम के लिए इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि इमाम उल हक सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि शफीक ने 38 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद बाबर आजम और शान मसूद ने मिलकर टीम की पारी को संभालने का काम किया।
बाबर आजम ने सिर्फ 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने टीम के नए कप्तान अब्दुल्ला शफीक का बेहतरीन साथ निभाया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने भी 41 रनों की दमदार पारी खेली।
पहले दिन पाकिस्तान ने बनाए 324 रन
प्रैक्टिस मैच के पहले दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में दौरे पर इस तरह की शुरुआत पाकि स्तानी टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।