Controversy, India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड का मुकाबला कोलंबो में जारी है. ये मैच बारिश और खराब मौसम के कारण 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका. अब रिजर्व-डे यानी 11 सितंबर को मैच का रिजल्ट आने की उम्मीद है. इस बीच पाकिस्तानी खेमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.
पहले दिन बना 147/2 का स्कोर
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले दिन यानी 10 सितंबर को खेल रोके जाने तक 2 विकेट पर 147 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़े. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौके लगाते हुए 58 रन जोड़े. विराट कोहली 8 जबकि केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे, जब बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो सका. अब 11 सितंबर यानी आज टीम इंडिया इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.
जुआ खेलने पहुंचे PAK टीम के 2 मेंबर
इस बीच पाकिस्तानी टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूख कलसन और बोर्ड के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली कोलंबो में एक कैसिनो में जाने के कारण विवादों के घेरे में आ गए हैं. दोनों एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ हैं. ऐसे में उनका जुआ खेलने के ठिकाने पर जाने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) की नजरें जरूर गई होंगी.
सोशल मीडिया पर बवाल
पाकिस्तान के कई क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल दागा कि पीसीबी के दोनों अधिकारी इतने अपरिपक्व और लापरवाह कैसे हो सकते हैं. पाकिस्तानी मीडिया में हल्ला होने के बाद दोनों अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे केसिनो में सिर्फ खाना खाने गए थे. सूत्रों ने कहा कि दोनों के खिलाफ वापसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. (एजेंसी से इनपुट)