बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला काफी प्रयास के बाद यूपी में टी20 लीग को लॉन्च कर पाए हैं. लेकिन, उनके इस सपने को यूपीसीए के अधिकारी पलीता लगाते हुए दिख रहे हैं. यूपी टी20 लीग का पहला सीजन कानपुर के ग्रीनपार्क में हो रहा है. पहले सीजन में प्रदेश की 6 टीमें खेल रही हैं. यहां पर सभी मुकाबले काफी दिलचस्प हो रहे हैं. लेकिन, इन मुकाबलों में दर्शकों की गैरमौजूदगी कहीं न कहीं खिलाड़ियों के मनोबल को कमजोर कर रही है.