Home / Entertainment
मुंबईPublished: Dec 07, 2023 03:08:47 pm
2023 में कई धमाकेदार फिल्मों ने तहलका मचाया। वहीं जल्द ही नया साल आने वाला है। जिसके चलते कई लोगों के मन में सवाल है की न्यू ईयर पर परिवार के साथ कौन-सी फिल्में देखी जाएं।
न्यू ईयर 2024 की खास शुरुआत करनी हो और वो भी परिवार के साथ तो आप देख सकते हैं यह 8 हिट फिल्में। न्यू ईयर ईव पर रोमांटिक कॉमेडी से लेकर एक्शन थ्रिलर तक आपके लिए हमने तैयार की है फिल्मों की सूची जो की करेंगी आपका एंटरटेनमेंट।