Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के निरसा स्थित सालुक चोपड़ा गांव के लगभग दो दर्जन बच्चे फास्ट फूड खाने से बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को उल्टी, दस्त और बेहोशी की शिकायत के बाद धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालुक चोपड़ा गांव में हर दिन फास्ट फूड की दुकानें लगती हैं, जहां गांव के बच्चे चाट और नूडल्स खाया करते हैं. रविवार की शाम को भी गांव के बच्चों ने वहां फास्ट फूड खाया, जिसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त होने लगा. इस दौरान कई बच्चे बेहोश भी हो गए. सभी को आनन फानन में धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहीं हैं.
बता दें कि, फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे बीमार पड़ गए हैं, कई युवाओं में भी उल्टी और चक्कर आने की शिकायत मिली है. घटना के बाद लोगों ने फास्ट फूड वेंडर से पूछताछ की तो पता चला कि चाट मसाला में छिपकिली गिर गई थी और उस खाने को दुकानदार ने फेंकने के बजाय दुकान लगाकर बच्चों और अन्य लोगों को खिला दिया. इस कारण फूड पॉइजनिंग से लोग बीमार पड़ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सुबह से ही फास्ट फूड विक्रेता घर छोड़कर फरार है.
डॉक्टरों ने फास्ट फूड खाने से किया मना
वहीं डॉक्टरों ने सभी बच्चों को दवाई दी है, साथ ही सभी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. सभी बच्चों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि, 24 घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद सभी बच्चों को डिस्चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, यह बच्चों का स्वास्थ्य कैसा रहता है यह इसपर निर्भर करता है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अभी बरसाती मौसम में ऐसे चटपटे बाहरी खानों से परहेज करें.
यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में मुस्लिमों की पसंद बनी I.N.D.I.A, आंकड़ों से समझें पूरा गणित, AIMIM को झटका