बर्गर बनाते समय ओवन में हुआ ब्लास्ट, 3 लोग झुलसे, कई दुकानों का हुआ ये हाल


हरियाणा के अंबाला में फास्ट फूड (Fast Food) की दुकान में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि दुकानदार ओवन का प्लग लगा रहा था. इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में दुकान मालिक और फास्ट फूड खाने आए दो लोग भी बुरी तरह झुलस गए. साथ ही पड़ोस की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, मामला अंबाला के शहजादपुर इलाके में साई मार्केट स्थित फास्ट फूड की दुकान का है. दुकान का मालिक मनीष कुमार रोज की तरह पिज्जा और बर्गर बनाने की तैयारी कर रहा था. दुकान में कई ग्राहक भी थे. जैसे ही दुकानदार ने ओवन का प्लग लगाया, तभी ब्लास्ट हो गया. दुकान में दो ओवन थे. एक बिजली से और दूसरा गैस से चलता है. 

बर्गर लेने आए पिता और पुत्र झुलस गए

इस हादसे में दुकान मालिक मनीष बुरी तरह झुलस गया. वहीं, बर्गर लेने आए पिता-पुत्र भी बुरी तरह जख्मी हो गए. साथ ही आस-पास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. एक व्यक्ति ने बताया कि हादसे वाली दुकान के बाजू में एक दुकान खाली थी और कपड़े की दुकान भी बंद थी. ब्लास्ट सुबह के वक्त हुआ है. इस कराण बड़ा हादसा टल गया. दुकान के सामने खिलौनों की दुकान के शीशे टूट गए और कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. 

Advertisement

हादसे की जांच के लिए बुलाई गई इन्वेस्टिगेशन टीम

एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में बुरी तरह झुलसे तीन लोगों को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. मगर, दुकान में दो सिलेंडर सही हालत में मिले हैं. इस हादसे की जांच के लिए इन्वेस्टिगेशन टीमें बुलाई गई हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा कैसे हुआ है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *