सोनीपत, जागरण संवाददाता। सोनीपत के ककरोई गांव के पास पश्चिमी यमुना से लिंक नहर में एक वैगन आर कार गिर गई, जिससे तीन युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों के शव को नहर से बाहर निकाल लिया है।
पुलिस ने बताया कि ककरोई गांव के पास यमुना से लिंक नहर में एक कार के गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार तीन युवकों के शव को नहर से बाहर निकाल लिया है। तीनों युवकों की पहचान कार के नंबर से सदर थाना पुलिस ने की है।
पुलिस ने आगे बताया कि युवकों की पहचान के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Delhi-Katra Expressway: दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे का 65 फीसदी काम पूरा, छह महीने बाद भर सकेंगे फर्राटा