Grilled Ice Cubes: बर्फ भूनकर खा रहे हैं चीन के लोग, देखें कैसे तैयार किया जाता है ये स्ट्रीट फूड


Grilled Ice Cubes: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ना कुछ अजीब वायरल (Viral) होता रहता है. अब चीन में ग्रिल्ड आइस क्यूब नाम की एक डिश पॉपुलर स्ट्रीट फूड (Street Food) बन गई है. इस डिश को तैयार करने के लिए बर्फ के टुकड़ों को ग्रिल किया जा रहा है और फिर उसरपर कुछ मसाले और सॉस डाला गया. ग्रिल करने के बाद उसे सीज़निंग (Seasoning) से गार्निश भी किया गया.

ये डिश चीन में काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को X पर ‘Yup That Exists’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ग्रिल्ड आइस क्यूब अब चीन के नानचांग में सबसे पॉपुलर स्ट्रीट फूड है.

The Sun की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक टिकटॉक यूज़र ने अपने पोस्ट में इस नए क्रेज़ के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “ये स्नैक बर्फ को ग्रिल करके और सॉस व मसाले डालकर बनाया जाता है. बर्फ की शेप नॉर्मल आइस क्यूब से लेकर जमी हुई पानी की बोतल तक हो सकती है. इसे गर्म और ठंडा दोनों तरह से खाया जा सकता है, जब तक कि यह पिघलने से पहले तैयार हो जाए.”

यह भी देखें: Roasted Tea Viral: चाय पत्ती और चीनी को भूनकर बनाई जा रही है अजब-गज़ब चाय, आप भी देखिए रेसिपी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *