संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 11 Sep 2023 06:08 PM IST
बड़ा हादसा होने से टला, कार हुई क्षतिग्रस्त, हाईवे पर आधा घंटे लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़-नलगांव के बीच चलती कार पर कई बोल्डर आ गिरे। इस दौरान बड़ा हादसा तो होने से बच गया लेकिन कार में सवार नारायणबगड़ के बीडीओ समेत चार ब्लॉक कर्मचारी चोटिल हो गए जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर आधे घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सोमवार सुबह नारायणबगड़ के खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल अपने कर्मचारियों एबीडीओ बीरेंद्र असवाल, रमेशचंद्र अमोली, एबीडीओ सहकारिता चंद्रमणि बरमोला के साथ कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ आ रहे थे। इसी दौरान नलगांव से तीन किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से कई बोल्डर उनकी कार के ऊपर आ गिरे। कार में सवार सभी लोग चोटिल हो गए। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। चारों को स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। डाॅ. नवीन डिमरी ने बताया कि सभी को मरहम पट्टी करने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया। बीआरओ ने जेसीबी से बोल्डर और कार को हटाकर आधे घंटे बाद हाईवे खोला तो वाहन रवाना हुए।