01
यूपी की राजधानी लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ खानपान के लिए भी देश-दुनिया में मशहूर है. अगर आपको खाने का शौक है और नई डिश हमेशा आजमाते रहते हैं, तो तहजीब के शहर लखनऊ की चटोरी गली जरूर आएं. इस गली के 10 मशहूर पकवान हैं जिनका स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. जबकि इस गली की शान हैं यहां के अप्पे, जोकि सूजी और चावल के आटे से बनते हैं. इसमें पनीर और सब्जियां मिलाई जाती हैं. तेल भी बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है. पूरी तरह से यह सेहतमंद हैं, इसीलिए लोग इसे खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.