लॉयन न्यूज बीकानेर। बीकानेर आये केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा बीकानेर में प्रयास ग्रुप द्वारा आयोजित BOX CRICKET SHOWDOWN-1 के पोस्टर का विमोचन किया गया। जल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलों इंडिया के तहत युवाओं को खेलों की और आकर्षित किया जा रहा है। साथ ही क्लब के अध्यक्ष ऋिषभ जोशी को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। वही क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने का वादा किया और शुभकामनाएं दी। इस बीच क्लब के सभी सदस्यों ने फुल माला पहनाकर कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।