-कार चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर, विरोध करने पर डंडे से पीटा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन चौक के पास पीछे से आए कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो चालक ने पहले गाली-गलौज किया और इसके बाद डंडे से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी राजेंद्र कुमार राठी ने शिकायत में कहा कि वह रविवार शाम सवा सात बजे स्कूटी पर घर से हरीश बेकरी की तरफ जा रहा था। उसी समय महाराजा अग्रसेन चौक के पास पीछे से आई एक कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जब उसने इसका विरोध जताया तो कार चालक ने बाहर आकर उसके साथ गाली-गलौज किया। पीड़ित इसके बाद स्कूटी लेकर आगे चला गया लेकिन आरोपी शमा रेस्टोरेंट के पास आया और गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट करने लगा।