IND vs PAK: अब सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर विराट कोहली, कोलंबो में चौथा शतक लगाकर बनाया खास रिकॉर्ड


IND vs PAK Virat Kohli hits 47th century in odi now just two steps away from Sachin Tendulkar most hundred

विराट कोहली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार (10 सितंबर) को खेलने उतरी। बारिश के कारण रविवार को मुकाबला पूरा नहीं हुआ तो दोनों टीमें सोमवार (11 सितंबर) को रिजर्व डे पर खेलने उतरीं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 47वां शतक है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर हैं।

तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। कोहली ने 267वीं पारी में ही 47 शतक लगा दिए। वहीं, सचिन ने इसके लिए 435 पारियां खेली थीं। एशिया कप में विराट को अभी कम से कम दो मैच और खेलने हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें तीन मुकाबले मिलेंगे। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के दौरान ही तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं या उनसे आगे भी जा सकते हैं।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *