बच्चे को अपने खान पान में कम से कम जंक फूड के इस्तेमाल की मिली सलाह


बोधगया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बोधगया| हंसराज पब्लिक स्कूल खरांटी में सशस्त्र सीमा बल व मनन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी छेरिंग दोरजे के प्रयास से लड़कियों में बौद्धिक व शारीरिक विकास से संबंधित जानकारी दी गई। इसमें खास तौर पर लड़कियों में शारीरिक विकास खान पान के द्वारा जो-जो परिवर्तन होते है, उसकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ग अष्टम से दशम तक के छात्राओं को आने वाली परेशानियों के बारे में बताना व उसका समाधान कैसे हो यह बताना है। कोलकाता से आए विख्यात गैनोकोलोजिस्त डॉ. प्रदीप कुमार मित्र ने छात्राओं को यह भी बताया कि बच्चे अपने खान पान में कम से कम जंक फूड का इस्तेमाल करें। खाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बहुत ही हानिकारक है। विद्यालय के निर्देशक मनीष रुखैयार ने बताया कि विद्यालय का कर्तव्य होता है कि वह अपने छात्रों का सही मार्गदर्शन बिल्कुल माता पिता की तरह करें। इसी वजह से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है। मौके पर प्राचार्या सुरभि रूखैयार, सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर सी मंगेश, शिक्षक पुनम गुप्ता, सौरेन बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *