TV Celebs On India Win Over Pakistan In Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में फाइनली भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर देश को प्राउड फील कराया है. 11 सितंबर को फिर से मौसम खराब होने की वजह से भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच को रोक दिया गया था. हालांकि, थोड़ी देर बाद मैच दोबारा शुरू हो गया और भारत ने आखिरकार पाकिस्तान को धूल चटा ही दी. वहीं लाखों अन्य लोगों की तरह तमाम टीवी सेलेब्स भी इंडियन क्रिकेट टीम की जीत पर खुशी से झूम उठे. इसी के साथ करण कुंद्रा, नकुल मेहता सहित टीवी के तमाम सेलेब्स ने इंडियन क्रिकेट टीम को जीत की बधाई भी दी.
करण कुंद्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर जीत की दी बधाई
क्रिकेट के दीवाने टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान टीम पर जीत को लेकर काफी खुशी जाहिर की. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई भी दी. करण ने ट्वीट किया, “क्या मैच है!!! भारत मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इंडिया वर्सेस पाक, G20भारत2023, चंद्रयान, भारत के लिए क्या एरा है.”
What a match!!! India is on a roll both on and off field #INDvPAK #G20Bharat2023 #Chandrayaan what an era for #Bharat
— Karan Kundrra (@kkundrra) September 11, 2023
नकुल मेहता ने भी ट्वीट कर इंडियन क्रिकेट टीम की जीत पर दी बधाई
वहीं नकुल मेहता ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद लिखा, “पाकिस्तान के चारों ओर प्रचार के बावजूद, टीम दिखाई ही नहीं दी. बहुत ही निराशाजनक. कुलदीप, कोहली, केएल और लड़कों ने अच्छा खेला.”
For all the hype around Pakistan, the team just did not show up. Pretty darn disappointing.
Well played Kuldeep, Kohli, KL ans the boys #IndiavsPak
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) September 11, 2023
अली गोनी और करण वाही ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की
वहीं अली गोनी ने भी सोशल मीडिया पर अपना उत्साह दिखाया और लिखा, “किंग विराटकोहली की अविश्वसनीय बल्लेबाजी उनके जैसा कोई नहीं,”
No one like him 🤯🤯 unbelievable batting by king 👑 #ViratKohli
— Aly Goni (@AlyGoni) September 11, 2023
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से हासिल की थी जीत
भारत वर्से पाकिस्तान मैच पहले भी दो बार हुआ लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द कर दिया गया. हालांकि, 12 सितंबर को फाइनली मैच हुआ और भारत की जीत हुई. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए. दूसरी ओर, पाकिस्तान 32 ओवरों में 128 रन ही बना सका. इसके बाद भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 228 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे, उनके बाद केएल राहुल रहे.
ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 5: मंडे को Shah Rukh Khan की Jawan ने की बंपर कमाई, लेकिन नहीं तोड़ पाई Sunny Deol की ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड, जानें- कलेक्शन